सोने-चांदी के भावों में गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (18:53 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जारी उठापटक से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए टूट गया और चांदी 50 रुपए फिसल गई। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर सोमवार की रात में कीमती धातुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसकी वजह से मंगलवार को कारोबार शुरू होने में इसमें लिवाली दिखी। इसकी वजह से सोना हाजिर 0.34 प्रतिशत चढ़कर 1245.78 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
इसी तरह से अमेरिका का अगस्त सोना वायदा 0.34 फीसदी बढ़कर 1244 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.73 प्रतिशत चढ़कर 15.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख