HDFC बैंक की बांड जारी कर 50,000 करोड़ जुटाने की योजना

बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (19:35 IST)
नई दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक की निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी करके अगले एक वर्ष में 50,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया।
 
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि अगले 12 माह में निजी नियोजन के आधार पर कुल 50,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का प्रस्ताव है। निदेशक मंडल 16 अप्रैल, 2022 को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी