HDFC बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़ा, शुद्ध लाभ में हुई 18.5 फीसदी की वृद्धि

Webdunia
शनिवार, 14 जनवरी 2023 (15:27 IST)
नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,342.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
 
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपए थी।
 
बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 दिसंबर, 2022 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले 1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी। शुद्ध एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था। इसी तरह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपए थीं। 1 साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपए था। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपए हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख