बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.46 प्रतिशत था। बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान आलोच्य तिमाही में बढ़कर 14,442 करोड़ रुपए हो गए, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,602 करोड़ रुपए था। इसमें 9,000 करोड़ रुपए का अस्थाई प्रावधान भी शामिल है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.33 प्रतिशत था।(भाषा)