ICICI बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा, 6536 करोड़ रुपए पर पहुंचा

रविवार, 23 जनवरी 2022 (21:07 IST)
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 18.8 प्रतिशत बढ़कर 6536.55 करोड़ रुपए हो गया।

बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़े दिए हैं। इसके मुताबिक, एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में उसने 5,498.15 करोड़ रुपए का संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसका कर-पश्चात लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 6,194 करोड़ रुपए हो गया। यह अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 4,939.59 करोड़ रुपए रहा था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी