नई दिल्ली। कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी एलजी दुनिया के सबसे बड़े फोन बाजारों में से एक भारत के लिए नया फोन पेश करने की तैयारी में है, जो कि पूरी तरह भारतीय होगा। कंपनी यह फोन इस दीवाली से पहले पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो फोन के बाद इस बाजार खंड को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। फिलहाल, ज्यादातर फोन या उनके उपकरण चीन में बनते हैं, उस लिहाज से भी एलजी की इस घोषणा को बड़ी माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल टीवी खंड में 13-14, एसी खंड में 45, फ्रिज खंड में 30 व माइक्रोवेव खंड में सात नए उत्पाद पेश किए, जो कि भारतीय बाजार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। (भाषा)