मुंबई। पेट्रोलियम और दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8,165 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध लाभ की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में उसने 7,209 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। सितंबर में समाप्त इस तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार एक लाख करोड़ रुपए को पार करते हुए 1,01,169 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के कुल 81,651 करोड़ रुपए के कारोबार की तुलना में 23.9 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में रिफाइनरी और पेट्रो-रसायन उत्पादों के निर्यात में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 37,717 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ था, जो चालू वित्त वर्ष की इसी अवधि में बढ़कर 41,560 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी के कुल व्यय में 35.8 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।
उसने कहा कि वायरलेस दूरसंचार सेवाओं के व्यावसायिक परिचालन शुरू होने तथा नेटवर्क विस्तार के कारण व्यय में यह बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में समाप्त इस तिमाही में 12,323 करोड़ रुपए का व्यय हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,073 करोड़ रुपए रहा था।
इस दौरान कंपनी के ऋण में भी वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2017 में कंपनी पर कुल 1,96,601 करोड़ रुपए का ऋण था जो सितंबर 2017 में बढ़कर 2,14,145 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।