नेटवर्क 18 में TV18, Den, Hathway का होगा महाविलय, बनेगी देश की सबसे बड़ी कंपनी
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मीडिया और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस को मर्ज करने का फैसला किया है। इससे नेटवर्क 18 मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में देश की सबसे अग्रणी कंपनी बन जाएगी। संबंधित कंपनियों के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। 17 फरवरी को हुई बैठक में टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल, डेन नेटवर्क और नेटवर्क 18 के अधिकारी शामिल थे।
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वक्तव्य जारी कर कहा कि इस बड़े विलय के बाद नेटवर्क 18 का सालाना रेवेन्यू 8,000 करोड़ हो जाएगा। नेटवर्क 18 को इस मर्जर के बाद कारोबार के बड़े दायरे का लाभ मिलेगा।