खुशखबर, Jio का ऐलान- Postpaid सेवा के लिए नहीं लगेगी जमानत राशि

Webdunia
शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (00:24 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दूसरा मोबाइल नेटवर्क छोड़कर उसकी पोस्टपेड सेवा (Postpaid service) लेने वाले ग्राहकों के लिए जमानत राशि खत्म कर दी है। ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

जियो के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उनके मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाता की तरह समान उधार सीमा देगी। अधिकारी के मुताबिक, अन्य कंपनियों के पोस्टपेड ग्राहकों के जियो पोस्टपेड प्लस प्लान लेने पर रिलायंस जियो ने उनके लिए पहली बार समान उधार सीमा को आगे बढ़ाने की योजना शुरू की है।

इसके लिए कंपनी कोई शुल्क नहीं लेगी और उन्हें इसके लिए कोई जमानत राशि भी नहीं देनी होगी।कंपनी अपने पोस्टपेड प्लान के तहत 500 जीबी इंटरनेट, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार की सदस्यता प्रदान कर रही है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख