सितंबर अंत से मिलने लगेगा जियो का 'नया फोन'

शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (23:14 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के जियो फोन की आपूर्ति इसी महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इस बीच प्री बुकिंग के पहले तीन दिन में लगभग 60 लाख जियो फोन की प्री बुकिंग हुई है।
 
रिलायंस रिटेल के एक चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख जियो फोन की बुकिंग हुई। चैनल पार्टनर ने कहा कि जियो फोन की आपूर्ति 21 सितंबर, नवरात्रों से शुरू किए जाने की योजना है।
 
उनन्होंने कहा, पहले ही तीन दिन में 60 लाख फोन की बुकिंग के बाद प्री बुकिंग रोक दी गई। कंपनी ने हमें बताया है कि जियो फोन की आपूर्ति नवरात्रों से शुरू होगी। रिलायंस जियो व रिलायंस रिटेल को इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।
 
कंपनी ने जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त को शुरू की। प्री बुकिंग के लिए 500 रुपए जमा करवाने होते हैं, जबकि 1000 रुपए फोन मिलने के समय देने होंगे। कंपनी का कहना है कि 1500 रुपए की यह जमानती राशि तीन साल बाद फोन लौटाने पर वापस कर दी जाएगी। इस तरह से फोन की ‘प्रभावी लागत’ शून्य होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी