बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स दिन में 783.07 अंक तक चढ़ गया था। बाद में 605.64 अंक यानी 1.89 प्रतिशत बढ़कर 32,720.16 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 172.45 अंक यानी 1.84 प्रतिशत सुधरकर 9,553.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में एचडीएफसी सबसे अधिक लाभ में रहा। यह शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। एचसीएल टेक्नोलॉजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर नरम रहे।
आनंद राठी के इक्विटी रिसर्च (आधारभूत) विभाग के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा से पहले एशियाई बाजारों में तेजी के संकेतों से निवेशकों ने लिवाली बढ़ा दी थी। शंघाई, हांगकांग और सियोल जैसे प्रमुख एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी प्रारंभिक दौर में तेजी का रुख देखा गया।