शॉपर्स स्टॉप ने अमेजन से किया करार

बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (23:48 IST)
नई दिल्ली। खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी शॉपर्स स्टॉप ने बुधवार को कहा कि उसने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बाजार में बेचने के लिए अमेजन इंडिया के साथ व्यावसायिक गठबंधन किया है।
 
शॉपर्स स्टॉप ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, पक्षों के बीच समझौते और पारस्परिक अनुबंध के अलावा इसमें मामले में कोई मौद्रिक लेनदेन नहीं किया गया है। कंपनी की वेबसाइट और समूह की कंपनियों की वेबसाइट के अलावा, शॉपर्स स्टॉप विशेष रूप से अपने उत्पादों को 'अमेजन डॉट इन' पर बाजार में ऑनलाइन बेचेगी। 
 
अमेजन इंडिया, शॉपर्स स्टॉप के उत्पादों की बिक्री 'अमेजन डॉट इन' पर बढ़ाने के लिए विपणन, संवर्धन और दृश्यता सहयोग प्रदान करेगी। दोनों कंपनियां विपणन गतिविधियों में भी भागीदार होंगी।
 
अमेजन इंडिया फैशन के कारोबारी प्रमुख अरुण श्रीदेशमुख ने कहा कि यह सहयोग दोनों भागीदारों को एक-दूसरे की ताकत के जरिए देश में ग्राहक आधार को बढ़ाने में मदद करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी