मोदी सरकार ने छोटे निर्यातकों को दी बड़ी राहत

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (07:54 IST)
नई दिल्ली। छोटे निर्यातकों को राहत देते हुए सरकार ने उन्हें वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात पर बैंक गारंटी की छूट देने की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को निर्यातकों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के दौरान अपनी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित दिक्कतें उनके समक्ष रखी थीं। जीएसटी के तहत यदि कोई निर्यातक बांड या शपथपत्र देता है तो उसे आईजीएसटी के भुगतान से छूट मिलती है।
 
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि छोटे निर्यातकों ने सरकार ने बताया था कि उन्हें आवश्यक बैंक गारंटी के साथ बांड जमा करने में दिक्कतें आ रही हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख