28 वर्षीय विराट ने कहा कि प्यूमा के साथ कई महान एथलीट भी जुड़ चुके हैं और अब मैं भी इससे जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। केवल बोल्ट ही नहीं, उनके पास पेले, मारेडोना, थिएरी हेनरी और कई अन्य महान खिलाड़ी और एथलीट भी हैं। कंपनी को जिस तरह से सफलता मिली है, उससे मैं खासा प्रभावित हूं।