वित्तमंत्री पी चिदंबरम 28 फरवरी गुरुवार को संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं। आम आदमी के लिए बजट के बहुत मायने हैं। इस मुद्दे पर हमने वेबदुनिया के फेसबुक पेज पर लोगों से इस बार के आम बजट से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा था। वेबदुनिया के फेसबुक दोस्तों ने बढ़ चढ़कर अपनी राय पेश की। हम कुछ लोगों की राय यहां प्रकाशित कर रहे हैं।
मेरी राय में रुपरेखा कुछ ऐसा हो 100 % शिक्षा के मार्ग के तरफ अग्रसर हों। अर्थात कुछ ऐसा प्रयास हो कि गरीब लोग भी हाई एजुकेशन प्राप्त कर सकें। महंगाई जो शिखर पर है उसे कम करने का प्रयास हो, ताकि आम लोगों को फायदा हो सके।
बिदियानंद लाल, गुड़गांव
मैं वित्तमंत्री जी से उम्मीद करता हूं कि वे बजट में भारत की गरीब जनता का ध्यान रखेंगे।
चक्रेश गौर ग्वालियर
बजट में गरीबों पर रहम होना चाहिए।
कृष्ण कुमार यादव और सुनील राज
इनकम टैक्स में छूट कम से कम 4 लाख तक होनी चाहिए।
राजेश अय्यर, मुंबई
बजट ऐसा होना चाहिए कि जिससे कि महंगाई पर लगाम लगे।