चिदंबरम- जो चाहते हो, वह तुम्हारे भीतर...

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (13:06 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय
FILE
वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आज अपने बजट भाषण का समापन स्वामी विवेकानंद की पंक्तियों से कर लोगों में ऊर्जा भरने की कोशिश की। उन्होंने स्वामीजी को उद्धृत‍ करते हुए कहा- जो शक्ति तुम चाहते वह तुम्हारे भीतर है।


उन्होंने दक्षिण के संत तिरुवल्लू का भी अपने बजट भाषण के दौरान उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि कुछ सही है तो आपको उसे पूरा करने के लिए प्राण-प्रण से जुट जाना चाहिए। (वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें