इस क्षेत्र में आने वाली हैं 11 लाख नौकरियां

सोमवार, 31 जुलाई 2017 (14:32 IST)
नई दिल्ली। इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2030-31 तक देश में इस्पात का उत्पादन बढ़कर 30 करोड़ टन प्रति वर्ष पर पहुंच जाएगा और इस क्षेत्र में 11 लाख नए रोजगार के सीधे अवसर पैदा होंगे।

सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने तीन महीने पहले नई इस्पात नीति को मंजूरी दी है। वर्ष 2030-31 तक देश में वार्षिक इस्पात उत्पादन बढ़कर 30 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा तथा इस क्षेत्र में 11 लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसके अलावा परोक्ष रूप से भी लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें