डिविलियर्स ने लिया क्रिकेट से संन्यास, IPL में भी नहीं खेलेंगे

Webdunia
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (14:21 IST)
जोहानिसबर्ग। आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को खेल के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही डिविलियर्स का आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से नाता भी टूट गया। वे अब IPL में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
 
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने 114 टेस्ट, 228 ववनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि यह असाधारण सफर रहा है लेकिन मैने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैने खेल का पूरा मजा लिया है। अब 37 वर्ष की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है।
 
डिविलियर्स ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरे माता पिता, भाइयों, पत्नी डेनियेले और बच्चों के सहयोग और बलिदानों के बिना यह संभव नहीं होता। मैं हमारे जीवन के नए अध्याय की शुरूआत करना चाहता हूं जिसमें उन्हें सबसे पहले रख सकूं। वह 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्रिकेट की मुझ पर बड़ी कृपा रही है। चाहे टाइटंस के लिए खेला हूं या दक्षिण अफ्रीका के लिए या आरसीबी के लिए। इस खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और मौके दिए हैं। अब हालांकि मुझे सच्चाई को स्वीकार करना होगा। भले ही यह अचानक लिया हुआ फैसला लग रहा हूं लेकिन मैने इसे काफी सोच समझकर लिया है।
 
Koo App

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सभी देखें

नवीनतम

अगला लेख