Adidas India बना भारतीय टीम का किट प्रायोजक, बोर्ड ने रीलीज किया शानदार टीजर (Video)

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2023 (16:01 IST)
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की आधिकारिक किट के रूप में ग्लोबल स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड Adidas  के साथ हाथ मिलाया। भारतीय खिलाड़ी अब तीन धारियों में नजर आएंगे चाहे वह पुरुष क्रिकेट टीम हो या महिला टीम या U-19 नेशनल क्रिकेट टीम। इस एडिडास किट का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून को लंदन के ओवल ग्राउंड में होगा जहां भारतीय खिलाडी एडिडास की तीन धारियों वाली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे। BCCI और Adidas के बीच यह डील लगभग पांच सालों की मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घोषणा कर बताया कि एडिडास भारतीय टीम का नया किट प्रायोजक होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और वैश्विक स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड एडिडास ने मंगलवार को भारतीय टीमों के किट प्रायोजक के रूप में एक नयी साझेदारी की घोषणा की।मार्च 2028 तक चलने वाले इस अनुबंध के तहत एडिडास खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की जर्सी एवं अन्य किट तैयार करेगा। एडिडास पुरुषों, महिलाओं और युवा टीमों सहित बीसीसीआई के लिये सभी मैच, प्रशिक्षण और यात्रा वस्त्रों के लिये एकमात्र आपूर्तिकर्ता भी होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख