T20I क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बना इंग्लैंड का स्पिनर, राशिद खान और रवि विश्नोई को पछाड़ा

Webdunia
बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (16:52 IST)
इंग्लैंड के लेगस्पिनर आदिल राशिद टी-20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं और एकदिवसीय श्रेणी में पाकिस्तान के बाबर आजम भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाड़ते हुए 824 अंकों के साथ फिर से शीर्ष एकदिवसीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल 810 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आज यहां जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार वेस्ट इंडीज में चल रही इंग्लैंड की श्रृंखला के पहले चार टी-20 में सात विकेट लेने के बाद राशिद ने अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के रवि बिश्नोई को पछाड़ते हुए शीर्ष रैंक हासिल की। वह एक दशक से भी अधिक समय पहले ऑफस्पिनर ग्रीम स्वान के बाद गेंदबाजों की आईसीसी पुरुष टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख