ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को लेकर वॉ ने उठाए सवाल

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (17:49 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा भारत दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे एशेज की तैयारियों में अड़चन माना है।
        
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा 17 सितंबर को शुरू हुआ था। इस दौरे में टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ और तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज़ में हिस्सा लिया। ऑस्ट्रेलिया अपने भारत दौरे का आखिरी मैच हैदराबाद में शुक्रवार को खेलने के बाद स्वदेश रवाना होगी। हालांकि वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह दौरा ज्यादा ही लंबा था, जिससे एशेज की तैयारियों पर असर पड़ेगा। 
       
वॉ ने कहा, मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरे पर जाने का यह सही समय है। यह सीरीज़ काफी लंबी रही और अच्छा होता कि यह एक या दो सप्ताह छोटी होती। उन्होंने साथ ही माना कि कप्तान स्टीवन स्मिथ और तेज़ गेंदबाजों मिशेल स्टार्क तथा पैट कमिंस का दौरे के बीच से ही बाहर हो जाना एक लिहाज़ से अच्छा ही रहा। 
        
पूर्व बल्लेबाज़ ने कहा, मुझे लगता है कि स्मिथ सहित कुछ खिलाड़ियों का भारत दौरे से जल्द वापस लौट जाना अच्छा रहा क्योंकि उन्हें फिर एशेज से पहले कुछ आराम मिल जाएगा और इसके बाद वे फिर से टेस्ट पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। खिलाड़ियों को इसकी आदत होती है और मुख्य रूप से सीरीज़ में ज्यादा यात्रा आपको थका देती है।
         
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ने कहा, भारत में वनडे और टी-20 सीरीज़ के मैच आठ विभिन्न जगहों पर खेले गए, जिससे खिलाड़ियों को बहुत यात्रा करनी पड़ी है, लेकिन मुझे लगता है कि वे ठीक हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से पांच टेस्टों की एशेज सीरीज़ की शुरुआत होनी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख