ऑस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई पहुंची, अभ्यास भी किया

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (17:44 IST)
चेन्नई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश से सीधे चेन्नई पहुंच गई है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद शनिवार शाम चेन्नई पहुंची। ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर 5 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला वनडे 17 सितंबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टिकटों की बिक्री रविवार को शुरू हो गई। 
 
चेन्नई पहुंचने के बाद मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने रविवार को एमए चिदंबरम बी मैदान पर कुछ देर अभ्यास भी किया। टीम इस बार अपने प्रमुख कोच डैरेन लैहमन के बिना ही भारत दौरे पर आई है और अब लैहमन की जगह उनके सहायक कोच डेविड सेकर जिम्मा संभालेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया 12 सितंबर को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलेगा जिसकी अगुवाई गुरकीरत मान करेंगे। भारतीय टीम के अगले 2 दिनों में यहां आने की संभावना है। भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर सभी प्रारूपों में क्लीन स्वीप किया है। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 1987 में रिलायंस वनडे कप के दौरान पहली बार चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी। उसके 30 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर से यहां भिड़ने को तैयार हैं। 
 
इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी रविवार से शुरू हो गई है और भारी संख्या में दर्शक टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं। दर्शक ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं। पुलिस ने टीम के होटल और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। (वार्ता)
अगला लेख