फ्रैक्चर के बावजूद स्टोक्स इंग्लैंड की 'एशेज टीम' में

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (19:39 IST)
लंदन। बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया में एशेज दौरे के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है भले ही हाल में घटी एक घटना में उनका हाथ टूट गया था। इस घटना के कारण उन्हें गिरफ्तार कर दिया गया था।
 
डरहम के इस ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल में चौथे एकदिवसीय मैच से भी बाहर कर दिया गया था। स्टोक्स को भले ही बिना किसी आरोप के बरी कर दिया गया लेकिन अब भी वह जांच के दायरे में हैं।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने ओवल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टेस्ट कप्तान जो रूट के साथ अभी स्टोक्स को उपकप्तान बनाए रखा गया है।
 
स्ट्रास ने कहा, ‘बेन का कल एक्सरे किया गया। शुरुआती परिणामों से पता चला है कि उनके दाएं हाथ में हल्का फ्रैक्चर है। अभी और परीक्षण किए जाने हैं लेकिन शुरुआती संकेतों से लगता है कि वह एशेज के सभी मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।’ 
 
इस बीच मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स विन्स और गैरी बैलेन्स की टीम में वापसी हुई है। विन्स को 2016 के इंग्लिश सत्र के बाद बाहर कर दिया गया था। बैलेन्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के केवल 85 रन बना पाए थे, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था।
 
इंग्लैंड की टीम में तीन नए चेहरे तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन, लेग स्पिनर मैसन क्रेन और विकेटकीर बेन फोक्स शामिल हैं। पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला का पहला मैच 23 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
 
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, गैरी बैलेन्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलिस्टेयर कुक, मैसन क्रेन, बेन फोक्स, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विन्स और क्रिस वोक्स। (भाषा) 
अगला लेख