बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हरा कर बनाई टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त

Webdunia
गुरुवार, 3 मार्च 2022 (19:48 IST)
ढाका: विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (60) के शानदार अर्धशतक और फिर नसुम अहमद (10 रन पर चार विकेट) और शरीफुल इस्लाम (29 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां पहले टी-20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61 रन से हराकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की और इनफॉर्म बल्लेबाज लिटन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 17.4 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई।

वहीं गेंदबाजी में नसुम ने चार ओवर में महज 10 रन पर चार और शरीफुल ने तीन ओवर में 3.4 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट लिए। नसुम को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो, जबकि राशिद खान और कैस अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच अब शनिवार को यहां सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश ने हालांकि 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख