रोहित शर्मा अपने चुटीले जवाबों के लिए जाने जाते हैं। श्रीलंका और भारत के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट मैच से पहले उन्होंने प्रेस कॉंफ्रेस में एक और उदाहरण दिया। यह पहली बार था जब विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे।
यह वाक्या तब हुआ जब प्रेस कॉंफ्रेस खत्म होने ही वाली थी। रोहित शर्मा से एक पत्रकार आखिरी सवाल पूछने के लिए अनुमति मांगा। रोहित शर्मा ने जवाब में कहा जी हां पूछिए।
पत्रकार ने पूंछा कि रोहित मैच आउट फील्ड में नहीं हो रहा है, विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट है तो कोई भी प्लेइंग 11 के बारे में नहीं पूंछ रहा है। ना ही पिच के बारे में कोई बात आप बता रहे हो।
इस पर रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी ने इस बारे में पूछा ही नहीं तो मैं क्या जवाब दूं। अब आपने पूछा है तो जरूर जवाब मिलेगा यह ही तो असली सवाल है।
भारत के नये टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की कमी पूरी करना मुश्किल है लेकिन ऐसा समय आता है जब आगे की सोचकर युवाओं को मौके देना जरूरी होता है।
भारत के लिये 82 टेस्ट खेल चुके रहाणे और 95 मैच खेल चुके पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
रोहित ने रहाणे और पुजारा की गैर मौजूदगी के असर के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा , इन दोनों की कमी पूरी करना मुश्किल है। मुझे भी नहीं पता कि इन दोनों की जगह कौन आयेगा । हमें कल तक इंतजार करना होगा।
उन्होंने कहा ,इन दोनों के योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बरसों की मेहनत , 80 और 90 टेस्ट खेलना , विदेश में टेस्ट खेलना और भारत को नंबर एक पायदान तक पहुंचाने में इन दोनों ने मदद की। ऐसा नहीं है कि आगे ये दोनों हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने कहा , यह बस अभी की बात है कि उनके नाम पर विचार नहीं हुआ। इसका कोई लिखित आश्वासन नहीं है कि भविष्य में भी ऐसा ही होगा।
रोहित ने कहा कि नये खिलाड़ियों के लिये चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उन्हें मौके मिलेंगे।उन्होंने कहा , जब भी टीम में बदलाव होते हैं तो नये खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं होता। लेकिन ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो असाधारण प्रदर्शन कर चुके हैं चाहे भारत ए के लिये या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में।
उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करनी चाहिये। हमें आगे की ओर देखना है और ये खिलाड़ी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि मौका मिलने पर वे शानदार प्रदर्शन करेंगे।