गजब! कैंसर से वापसी के बाद इंग्लिश बल्लेबाज ने ठोंका शतक

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (20:51 IST)
लंदन। पूर्व इंग्लिश ओपनर माइकल कारबैरी ने कैंसर से उबरने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी टीम हैम्पशायर के लिए शतक लगाकर मैदान पर वापसी का जश्न मनाया। 
       
कारबैरी ने साउथम्प्टन में कार्डिफ के खिलाफ अपनी टीम हैम्पशायर के लिए प्रथम श्रेणी शतक बनाया जिसने कैंसर से जूझने के बाद उनकी वापसी को यादगार बना दिया। 36 वर्षीय बल्लेबाज को गत वर्ष जुलाई में ट्यूमर कैंसर की पुष्टि हुई थी जिसके कारण वे काउंटी क्रिकेट के दूसरे सत्र में मैदान से बाहर ही रहे थे। क्रिसमस के ठीक पहले फिर उनका उपचार शुरू किया गया था। 
          
ब्रिटिश खिलाड़ी ने 121 गेंदों में 100 रन बनाकर अपना शतक बनाया जिसके बाद स्टेडियम में बैठे थोड़े बहुत दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया। उन्होंने गत सप्ताह अपनी वापसी पर खुशी जताते हुए कैंसर के दौरान उनका समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया था।
         
कारबैरी ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की ओर से वर्ष 2013-14 के दौरान छह टेस्ट खेले थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज टीम का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन लगातार स्वास्थ्य कारणों से उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा था। (वार्ता)
अगला लेख