कोहली से लेकर बुमराह तक, BCCI के Central Contract में कौन कहां पर

WD Sports Desk
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (19:09 IST)
बयान में कहा गया है,‘‘बीसीसीआई ने सिफारिश की है कि सभी खिलाड़ी जब राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों तो तब वे घरेलू क्रिकेट में खेलने को प्राथमिकता दें।’’

बीसीसीआई ने इसके साथ ही मानदंडों से हटकर इस बार चारों वर्गों में शामिल खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध के लिए मिलने वाली धनराशि का उल्लेख नहीं किया है।

आमतौर पर ए प्लस वर्ग में शामिल खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 7 करोड़, A वर्ग के खिलाड़ियों को 5 करोड़, B वर्ग के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C वर्ग के खिलाड़ियों को एक करोड रुपए की धनराशि दी जाती है। यह धनराशि उनकी मैच फीस से इतर होती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख