इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले जिम में पसीना बहा रही है टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Webdunia
बुधवार, 26 मई 2021 (16:57 IST)
मुंबई:19 मई से अपना क्वारंटीन शुरु कर चुकी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी जिम में पसीना बहाते दिखे। बीसीसीआई ने करीब 50 सेकेंड का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
 
पूर्ण रूप से सेनेटाइज किए गए इस वीडियो में इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव दिखाई दिए हैं। कोई वजन उठाने की कसरत कर रहा है तो कोई दौड़ रहा है। सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड दौरा बहुत लंबा होने वाला है।
<

Getting stronger each day! #TeamIndia pic.twitter.com/0bZFml1gxL

— BCCI (@BCCI) May 26, 2021 >भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम के लिये तैयार किये जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कल शामिल हो गये थे। इसके साथ ही भारत की पुरुष और महिला टीमों का आठ दिन का कड़ा पृ​थकवास भी शुरू हो गया।


अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिए कसरत करनी भी शुरु कर दी है।बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को बायो बबल से जुड़े विराट कोहली पहले से बायो बबल में जुड़े खिलाड़ियों से नहीं मिल सकेंगे।बोर्ड को यह पता है कि जिम के बिना विराट कोहली रह नहीं सकते तो इसके लिए पूरे इंतजाम किए हैं जिससे विराट कोहली को अपने कमरे में ही वर्कआउट करने में परेशानी महसूस ना हो।

भारतीय महिला टीम की सदस्यों ने भी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब स्थि​त ग्रैंड हयात में आठ दिन के कड़े पृथकवास में प्रवेश कर लिया है।सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आरटी पीसीआर के तीन परीक्षण नेगेटिव आने के बाद दोनों टीमों के दो जून को इंग्लैंड रवाना होने की संभावना है।
 
 
भारतीय पुरुष टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। महिला टीम अपना अभियान 16 जून से शुरू करेगी।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बताया, 'ऋद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा कोविड—19 से पूरी तरह उबरने पर दो दिन बाद बायो बबल में आएंगे। मुंबई में रहने वाले खिलाड़ी जैसे विराट, रोहित और कोच शास्त्री बायो बबल में चले गये हैं। ' पता चला है कि खिलाड़ियों के परिवारों को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है लेकिन बीसीसीआई को उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा हो जाएगा।
 
सूत्रों ने कहा, 'हम खिलाड़ियों को तीन महीने तक अपने परिवारों से दूर नहीं रख सकते हैं और वह भी बायो बबल में। यह मानसिक स्वा​स्थ्य के लिये भी अच्छा नहीं है।' टीमों के इंग्लैंड पहुंचने पर पृथकवास की अवधि को लेकर अब भी बातचीत चल रही है। इस अवधि को कम किया जा सकता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख