अश्विन का वादा, चैम्पियंस ट्रॉफी में कुछ नया लेकर आऊंगा

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (18:25 IST)
मुंबई। दो महीने के ब्रेक के बाद तरोताजा भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने तरकश में कई नए तीर लेकर उतरेंगे। घरेलू सत्र में 13 टेस्ट खेलने के बाद अश्विन को आईपीएल में आराम की सलाह दी गई थी।
 
उन्होंने यहां सीएट सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, 'मैं चैम्पियंस ट्रॉफी में कुछ नया कर सकूंगा। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों से मुझे संकेत मिल जाएगा कि मेरी तैयारी कैसी है।' 
 
उन्होंने कहा, 'यह इस पर निर्भर होगा कि मेरी वैरिएशन कितनी कारगर साबित होती है। मैं टीम के लिए कुछ नया जरूर लेकर आऊंगा।' उन्होंने कहा कि 30 गज के भीतर चार फील्डर रहने और दोनों छोर से दो नई गेंद के नियमों ने गेंदबाज को कुछ नया सोचने को मजबूर किया है।
 
अश्विन ने कहा, 'आईसीसी ने वनडे प्रारूप में नए नियम लाए हैं लिहाजा पुरानी रणनीति से मैच नहीं खेले जा सकते। खेल बदल गया है तो आक्रमण के तरीके भी बदलने होंगे। मैं इसी पर काम कर रहा था।' उन्होंने कहा कि सपाट पिचों को ध्यान में रखकर  तैयारी करनी होगी।
 
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि वहां सपाट पिचें होंगी। जहा  तक दबाव की बात है तो मैं मैच दर मैच रणनीति बनाऊंगा।' (भाषा)
अगला लेख