लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, यह ऑलराउंडर हुआ बाहर

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2022 (16:36 IST)
लंदन:लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट की करिश्माई बल्लेबाजी के कारण हार का स्वाद चखने वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम एड़ी की मांसपेशी फटने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गये हैं। हेनरी निकोल्स के कवर के रूप में बुलाये गये माइकल ब्रेसवेल को डी ग्रैंडहोम की जगह टीम में शामिल किया गया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में गेंदबाज़ी करते हुए डी ग्रैंडहोम की एड़ी में चोट आई थी, जिसके बाद वह टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे। अब एमआरआई स्कैन में सामने आया है कि उनकी एड़ी की मांसपेशी फट गयी है। न्यूज़ीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा है कि डी ग्रैंडहोम को ठीक होने में 10-12 हफ्ते का समय लगेगा।

पहली पारी में उनकी 50 गेंदो में नाबाद 42 रनों की पारी के कारण ही न्यूजीलैंड 132 रन बना पाई थी। दूसरी पारी में वह भले ही 0 पर आउट हो गए थे। गेंदबाजी में वह काफी किफायती साबित हो रहे थे। पहली पारी में उन्होंने 8 ओवरों में 24 रन दिए थे और जो रूट का मूल्यवान विकेट लिया था। हालांकि दूसरी पारी में वह 3.5 ओवर में 3 रन देकर अपना ओवर पूरा करने ही वाली थी कि उनको चोट लग गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख