INDvsWI भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और विराट को आराम दिए जाने के फैसले के पीछे एशिया कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को परखने की वजह बताया।6 विकेट की हार के बाद ट्विटर पर फैंस ने राहुल द्रविड़ के खिलाफ का ट्रेंड शुरु किया लेकिन कोच का मानना है कि बड़े कप पाने के लिए छोटे प्रयोग करते रहने पड़ेंगे।
द्रविड अब एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला के स्कोर को 1-1 से बराबर करने की गलती को नहीं दोहराना चाहते हैं। उन्होंने का कि भारत इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप की तैयारी कर रहा है। इसलिए बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की गलती का नहीं दोहराना चाहते।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज का भी आगाज शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। उन्हें दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी बड़ी वजह टीम में दो सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी को बताया जा रहा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के फैसले को लेकर मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इसे एशिया कप की तैयारियों का एक हिस्सा बताया।
- lost 2021 T20 wc
- lost odi series against ban
- lost test series against sa
- lost odi series against sa
- lost asia cup
- lost 2022 T20 wc
- lost ODIs series against aus
- lost WTC final
वेस्टइंडीज द्वारा शनिवार को ब्रिजटाउन में छह विकेट की जीत के साथ एकदिवसीय श्रृंखला बराबर करने के बाद द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि हम हमेशा बड़ी तस्वीर पर ध्यान देंगे। ईमानदारी से कहूं तो, इसके बाद एशिया कप और विश्व कप हमारे सामने आ रहे हैं, और हमें उसे देखकर आगे की रणनीति तय करनी होगी। हम हर एक खेल, हर एक श्रृंखला के बारे में चिंता नहीं कर सकते। अगर हम ऐसा करते हैं, तो यह एक गलती होगी।”
राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे पास एशिया कप से पहले ऐसे सिर्फ 2-3 मैच ही हैं। ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे. लेकिन आप जानते हैं कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से अभी एनसीए में है और उनके खेलने पर अनिश्चितता है। इसीलिए हम कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जिससे उनकी जरूरत पड़ने पर वह खेलने के लिए तैयार रहें।”