अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला की मेजबानी करेगा बांग्लादेश

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2016 (18:52 IST)
ढाका। बांग्लादेश सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला की मेजबानी करेगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अफगानिस्तान टीम ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 25, 28 और 30 सितंबर को वनडे मैच खेलेगी।
 
पिछले साल से अब तक बांग्लादेश की मेजबानी में यह पहली वनडे श्रृंखला होगी। बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेंगे। (भाषा) 
अगला लेख