IND vs WI : वनडे में भी विजय रथ दौड़ाने उतरेगा भारत
शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (12:34 IST)
गुवाहाटी। टेस्ट सीरीज में एकतरफा अंदाज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद विश्व की 2 नंबर की भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले पहले वनडे में भी अपना विजय रथ दौड़ाने के इरादे से उतरेगी।
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एशिया कप का खिताब जीता था और वह उसी लय को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी बरकरार रखेगी। यह सीरीज भारत के पास विश्व कप के लिए अपने संयोजन आजमाने का एक और मौका है।
दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज की टीम भी टेस्ट सीरीज की एकतरफा हार के बाद वापसी करना चाहेगी हालांकि उसके कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान ट्वंटी-20 लीग में खेलने के चलते राष्ट्रीय टीम से किनारा कर लिया है।
आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से विश्राम दिए जाने की अटकलें चल रही थीं। विराट को एशिया कप में आराम दिया गया था और रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने पहले 2 वनडे के लिए घोषित टीम की कप्तानी विराट को ही सौंपी है जिनके पास इस सीरीज में 10 हजारी बनने का शानदार मौका है। विराट को 10 हजारी बनने के लिए मात्र 221 रन की जरूरत है।
वनडे टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में उन्हें विशुद्ध बल्लेबाज की तरह खेलना पड़ सकता है। इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए 2 शीर्ष तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के कारण टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है जिन्होंने हैदराबाद में 2 टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच बने थे।
भारतीय अंतिम एकादश में बाए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को जगह मिल सकती है। खलील ने कल मीडिया को सम्बोधित किया था। टेस्ट टीम में खराब फार्म से गुजर रहे लोकेश राहुल को वनडे टीम में शामिल किया गया है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल पाती है या नहीं।
दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज को सीरीज शुरू होने से पहले उस समय झटका लगा जब ओपनर एविन लुइस सीरीज से निजी कारणों से हट गए हैं। वेस्ट इंडीज की वनडे टीम में लुइस की जगह कीरन पावेल और ट्वंटी-20 टीम में निकोलस पूरन को शामिल किया गया है।
लुइस का हटना वेस्ट इंडीज के लिए गहरा झटका है जिसके पास वनडे लाइनअप में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे धुरंधर नहीं हैं। गेल इस समय अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और उन्होंने खुद को भारत और बंगलादेश दौरों के लिए अनुपलब्ध घोषित कर दिया था। रसेल को ट्वंटी-20 टीम में चुना गया था लेकिन चोट के कारण वह वनडे टीम से बाहर थे।
भारत का यह 949 वां वनडे होगा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 121 वनडे में 56 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और 3 में कोई परिणाम नहीं निकला है।
टीमें इस प्रकार हैं :भारत (अंतिम 12 खिलाड़ी) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और के खलील अहमद।