अब 'हैंडबुक' से सही-गलत सीखेंगे क्रिकेटर

Webdunia
शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (19:00 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेटरों के लिए '100 बातें जो सभी पेशेवर क्रिकेटरों को अवश्य जानना चाहिए' शीर्षक से एक पुस्तिका जारी है जिसमें क्रिकेटरों को खाने से लेकर पैसों का प्रबंध करने तक के बारे में बताया गया है। 
           
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा शुक्रवार को जारी इस पुस्तिका में पेशेवर क्रिकेट से संबंधित विभिन्न विषयों को 10 भागों में बांटा गया है, जो युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेगी। 
 
यह पुस्तिका एक पेशेवर क्रिकेटर को विभिन्न विषयों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है जो खिलाड़ियों के लिए लाभदायक हो सकती है। जीओ स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तिका में पेशेवर क्रिकेटरों के लिए 10 भागों में 100 बातें बताई गई है। 
 
इसके पहले भाग में अपने शरीर को जानें, दूसरे भाग में खाने को लेकर, तीसरे भाग में चोट से उबरने के लिए खिलाड़ियों को क्या-क्या करना चाहिए, चौथे भाग में अपने दिमाग और भावनाओं को कैसे काबू रखना है, पांचवें भाग में मानसिक एवं भानात्मक चीजों से कैसे बाहर आना है के बारे में बताया गया है। 
       
पुस्तिका के छठे भाग में कानूनी और वाणिज्यिक अधिकारों और दायित्वों के बारे में, सातवें भाग मे पैसों का कैसे प्रबंध करना है, आठवें भाग में मीडिया से कैसे बातचीत करनी है और सोशल मीडिया से कैसे खुद को बचाए रखना है के बारे में भी बताया गया है। 
 
इसके नौंवें भाग में व्यावसायिक ईमानदारी और आखिर में 10वें भाग में भविष्य के लिए कैसा करियर बनाना है के बार में विस्तार से बताया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख