वॉर्नर ने जड़ा तिहरा शतक, करुण नायर के बाद यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

Webdunia
शनिवार, 30 नवंबर 2019 (15:24 IST)
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा। 33 बरस के वॉर्नर ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर चौका लगाकर तिहरा शतक जमाया। उन्होंने 389 गेंदों की अपनी पारी में 37 चौकों की मदद से नाबाद 335 रन बनाए। वे करीब 9 घंटे तक क्रीज पर डटे रहे।
ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में वॉर्नर-लाबुशेन ने जमाए शतक
वॉर्नर भारत के करुण नायर के बाद तिहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे।
 
टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाए थे। एशेज श्रृंखला में 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बना सके वॉर्नर ने शानदार वापसी की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख