लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 नंवबर को भारत और विंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 क्रिकेट मैच के दौरान मैदान के भीतर और बाहर 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर निगाह रखने के लिए मौजूद होंगे।
करीब ढाई दशक के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलने से उत्साहित लखनऊ जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता। इस मैच के साथ नया नवेला मैदान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन का आगाज करेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि मैच के दौरान छ: पुलिस अधीक्षकों, 22 अपर पुलिस अधीक्षक, 45 क्षेत्राधिकारी, 100 निरीक्षक, 15 यातायात निरीक्षक, 530 उप निरीक्षक, 131 उपनिरीक्षक यातायात, 2085 सिपाही, 572 यातायात सिपाही, 269 महिला कांस्टेबल के अलावा दो एटीएस कमांडो टीम, एक एसटीएफ सर्विलांस टीम और आठ कंपनी पीएसी एवं दो कंपनी आरएएफ और सीपीएमएफ तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 400 होमगार्डस यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मैदान के भीतर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 150 बाउंसरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के करीब 1500 कर्मचारी स्टेडियम के भीतर और बाहर मौजूद रहेंगे। स्टेडियम में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए विभिन्न कोनो पर लगे खुफिया कैमरे सुरक्षा एजेंसियों की मदद करेंगे।