बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की, खुद PCB हुआ इस बल्लेबाज से नाराज

WD Sports Desk
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (13:00 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टेस्ट टीम से बाबर आजम को बाहर करने के चयन पैनल के फैसले पर सवाल उठाने वाले फखर जमां के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त की है।चयन पैनल ने मुल्तान और रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते समय पूर्व कप्तान बाबर आजम को बाहर कर दिया।

जमां ने ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाये जिससे पीसीबी की नाराजगी बढ़ गई।पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर के ट्वीट से खुश नहीं हैं और इस बारे में उनसे बात की जा रही है। ’’

ALSO READ: इस खिलाड़ी के दनादन शतक भी तोड़ नहीं पा रहे हैं रोहित-गौतम की नींद
गौरतलब है कि बाबर आजम ने खुद फकर जमान को वनडे विश्वकप टीम से कई बार अंतिम ग्यारह से बाहर रखा था। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में मिली कुछ जीत में से एक में फखर जमान मैन ऑफ द मैच थे। इसके बाद उनको टी-20 विश्वकप में मौका दिया गया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके।

ALSO READ: PAK vs ENG : शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव, बाबर सहित अफरीदी-नसीम की हुई छट्टी

सूत्रों के हवाले से बाबर आजम की और फखर जमान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है लेकिन बुरे समय में बाबर आजम को विराट कोहली से तुलना कर ना केवल फखर ने बाबर की भलाई का दिखावा किया बल्कि अपने बचे कुचे करियर पर भी तलवार लटका दी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख