फैंस ने सुरेश रैना को बर्थडे विश पर कहा, काश आप विश्वकप फाइनल में होते

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2023 (13:25 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम में निचले क्रम में तेजी से खेलने वाले बल्लेबाज कम ही मिले हैं। इनमें से एक बल्लेबाज थे सुरेश रैना जो आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दे रहे हैं लेकिन साथ ही इस बात का अफसोस भी मना रहे है कि उनके जैसा बल्लेबाज भारत ने वनडे विश्वकप फाइनल में मिस किया।

गौरतलब है कि खिताबी मैच में सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना पाए थे। इससे पहले साल 2011 के क्वार्टर फाइनल  और सेमीफाइनल में सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 34 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन नाबाद बनाए थे।

रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले। रैना के नाम 768 टेस्‍ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। 226 वनडे मैचों में रैन ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। 78 टी-20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उनके नाम 13 टेस्‍ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी-20 विकेट है।
अगला लेख