रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की जीत को याद कर हुए भावुक, कहा जैसे फिर से जीवन मिल गया हो

WD Sports Desk
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (12:19 IST)
Rohit Sharma on T20 World Cup Win : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्हें लगा कि जैसे नया जीवन मिल गया है।
 
भारत को पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल (ODI World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल खेले गए टी20 विश्व कप में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया था।
 
रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में अपने शुरुआती 10 मैच जीते लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार नहीं पा सकी।
 
रोहित ने अहमदनगर में क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन करते हुए वहां बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों से कहा,‘‘मैं बहुत अच्छी मराठी नहीं बोलता हूं लेकिन फिर भी प्रयास करूंगा। हमारे लिए विश्व कप जीतना सबसे बड़ा लक्ष्य था। विश्व कप जीतने के बाद मुझे लगा जैसे नया जीवन मिल गया है।’’
 
ALSO READ: एक शतक मेरे लिए, एक शतक मेरे भाई के लिए: सरफराज ने दोहरे शतक पर कहा

 
उन्होंने कहा,‘‘हम यहां अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह अकादमी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी तैयार करेगी।’’

<

MCA President Rohit Pawar said, "we want to win another World Cup, and we want Rohit Sharma to captain the team in the 2027 World Cup". pic.twitter.com/KLt9JYYU6s

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024 >
ALSO READ: कानपुर टेस्ट देखकर खौफ में है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में शानदार जीत के बाद रोहित और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया गया है। भारत की टीम इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी और फिर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसका पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। (भाषा)

<

Rohit Sharma said, "now that we've opened the academy in Karjat. I assure you, next Gill, Jaiswal, Bumrah will come out from here". pic.twitter.com/PRnhr8VdvN

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024 >