इंदिरा नूई बनीं आईसीसी की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (14:48 IST)
दुबई। पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया। नूई जून 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी। 
 
उन्होंने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा कि इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं। बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है। 
 
आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, 'एक और स्वतंत्र निदेशक और वह भी महिला को नियुक्त करना देश के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है लेकिन उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है।' (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख