इमरान से आखिरी मिनट में हारे कोहली तो फैंस ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

Webdunia
बुधवार, 13 जनवरी 2021 (15:22 IST)
आज आईसीसी का एक पोल जंग का मैदान हो गया। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 1% से हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय फैंस भड़क उठे और उन्होंने अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली।
 
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोल किया इसमें दर्शकों से महानतम पेस सैटर कप्तान को वोट करने की अपील की। 
<

Captaincy proved a blessing for some extraordinary cricketers 

Their averages improved as leaders 

You decide which of these ‘pacesetters’ were the best among these geniuses! pic.twitter.com/yWEp4WgMun

— ICC (@ICC) January 12, 2021 >
क्रिकेट फैंस के सामने कोई चार विकल्प रखे गए पहला विकल्प भारतीय कप्तान विराट कोहली,दूसरा विकल्प दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ,तीसरा विकल्प ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मैग लैनिंग और चौथा विकल्प पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान
 
चार विकल्पों के बीच 2 में ही कांटे की टक्कर देखी गई शुरुआत में इमरान खान आगे चल रहे थे फिर ट्विटर पर यह पोल बहुत बार रिट्वीट किया गया और विराट कोहली इमरान खान की बराबरी पर आ गए। एक समय तो विराट कोहली इमरान खान से 1% की बढ़त ले चुके थे और अंतिम निर्णय में सिर्फ 1 मिनट बाकी था। लेकिन जब नतीजा आया तो इमरान खान विराट कोहली से 1% से यह पोल जीत चुके थे।
<

Who would you rate as the best among these giants?

— ICC (@ICC) January 12, 2021 >
विराट कोहली की हार भारतीय क्रिकेट फैंस बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्विटर पर आरोप आरोप लगाने लगे कि नतीजों में हेराफेरी की गई है। यही नहीं यह भी आरोप लगे कि कुछ भारतीयों ने तो इमरान खान के लिए भी वोट किया होगा। इसके बाद ट्विटर को भी काफी ट्रोल किया गया देखिए कुछ फनी ट्वीट्स
 
यहां तक कि यह भी कहा गया कि पाकिस्तानी चैनल्स ने यह पोल अपने न्यूज़ चैनल पर दिखा कर आवाम से यह अपील करी कि इस पोल में वोट करके इमरान खान को विजयी बनाएं। (वेबदुनिया डेस्क)
<

@jack तेरे अल्गोरिथम की चा की मूत।
Virat was leading when poll was ending.  https://t.co/TvnT9IVvBy pic.twitter.com/N6X6YQhcF6

— Bawal Cheez hu BC (@Dimaag_wala) January 13, 2021 >
<

 

< <

Pakistan was asking for Votes on TV Channels https://t.co/ZHutesNus5 pic.twitter.com/2P38bd7Qis

— तजिंदर पाल सिंह बग्गा (@TajinderBagga) January 13, 2021 >