जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

WD Sports Desk
शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (15:16 IST)
Jasprit Bumrah 400 Wickets IND vs BAN 1st Test : चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लिया है। वे ऐसा करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बने। तेज गेंदबाजी की बात करें तो यह उपलब्धि हांसिल करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने। पहली पारी में भारत ने 376 बोर्ड पर लगाया।

मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 112 पर 8 था। टी ब्रेक से ठीक पहले जसप्रीत ने हसन महमूद (Hasan Mahmud) का विकेट लेकर यह माइलस्टोन अपने नाम किया। 


ALSO READ: IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
<

The Strike Rate and average of Jasprit Bumrah makes him invincible.  pic.twitter.com/egSAqOgNss

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2024 >
बुमराह के अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य तेज गेंदबाज कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा हैं। मैचों के मामले में, बुमराह सबसे तेज़ हैं, उन्होंने केवल 196 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।
 
इंटरनेशनल लेवल पर बुमराह का सभी फॉर्मेट में एवरेज 21.01 है, जबकि स्ट्राइक-रेट 33.28 है। 
 
बुमराह के नाम 162 Test विकेट, 149 ODI विकेट और 89 T20 विकेट है। 
ALSO READ: भारतीय जमीन पर 1 पारी में 5 टेस्ट विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बना यह बांग्लादेशी पेसर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
(Most Wickets for India in International Cricket)
 
अनिल कुंबले - 499 पारियों में 953 विकेट
आर अश्विन - 369 पारियों में 744 विकेट
हरभजन सिंह - 442 पारियों में 707 विकेट
कपिल देव - 448 पारियों में 687 विकेट
जहीर खान - 373 पारियों में 597 विकेट
रवीन्द्र जड़ेजा - 397 पारियों में 570 विकेट
जवागल श्रीनाथ - 348 पारियों में 551 विकेट
मोहम्मद शमी - 188 मैचों में 448 विकेट
ईशांत शर्मा - 280 पारियों में 434 विकेट
जसप्रीत बुमरा - 227 पारियों में 400* विकेट
अगला लेख