न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच खेलेगा भारत

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (23:37 IST)
विजयवाड़ा। भारत 'ए' और न्यूजीलैंड 'ए' के बीच शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के दौरान गुलाबी गेंद का उपयोग किया जाएगा भले ही यह दिन रात्रि मैच नहीं होगा।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने दुलीप ट्रॉफी के दौरान गुलाबी गेंद के साथ प्रयोग किया और अब दूसरे अनधिकृत टेस्ट के दौरान भी यह जारी रहेगा।
 
हालांकि यह मैच दिन में खेला जाएगा क्योंकि मुलापडु में नव निर्मित स्टेडियम में अभी दूधिया रोशनी की व्यवस्था नहीं है।
 
बीसीसीआई ने यह फैसला करने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ परामर्श किया। भारत 'ए' ने पहला अनधिकृत टेस्ट मैच पारी और 31 रन से जीता था। (भाषा)
अगला लेख