स्मिथ और वॉर्नर की गैर मौजूदगी से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल की: वकार

Webdunia
सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (22:44 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस का मानना है कि भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में 2018 में टेस्ट श्रृंखला में सफलता इसलिए मिली क्योंकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के कारण मेजबान टीम से बाहर थे।
 
पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजी कोच से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 1995 के बाद एक भी टेस्ट नहीं जीता है, 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय टीम से कोई श्रेय लेने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, उन्होंने अच्छा खेला और वे बहुत अच्छी टीम हैं। 
 
लेकिन जब उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में जीती थी तब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी और उनके ड्रेसिंग रूम में समस्याएं थीं। टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज मौजूद नहीं थे।’
 
 भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया में उपमहाद्वीप की किसी टीम की टेस्ट श्रृंखला में पहली सफलता थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख