माउंट मौंगानुई। भारत ने अपने क्रिकेट इतिहास में कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली एकतरफा जीत से उत्साहित टीम इंडिया शनिवार को 26 जनवरी के दिन मेजबान टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में देश को जीत का तोहफा देने के मजबूत इरादे से उतरेगी।
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता है। लगातार इतिहास के नए अध्याय रच रही कप्तान विराट कोहली की सेना अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन भी नया इतिहास रचना चाहेगी।
भारत ने नेपियर में पहला वनडे बड़ी आसानी से 85 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत लिया था और अब उसकी नजरें इस बढ़त को दोगुना करने पर लगी होंगी जबकि मेजबान टीम पहले वनडे की हार को भूलते हुए सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना बताई जा रही थी लेकिन पहले वनडे में मेजबान टीम के बल्ले और गेंद से प्रदर्शन को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह भारत को चुनौती देने की स्थिति में है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ उतरने से पहले श्रीलंका को 3-0 से फतह किया था लेकिन नेपियर में कीवी प्रदर्शन में कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी।
भारत ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 38 ओवर में ही 157 रन पर निपटा दिया था और यह लक्ष्य ऐसा था जिसे हासिल करने में भारतीयों को कोई परेशानी नहीं हुई। न्यूजीलैंड को फरवरी 2017 के बाद से पहली बार घरेलू सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और यह करारी हार मेजबानों को झकझोरने के लिए काफी होनी चाहिए। भारतीय टीम को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के पलटवार से सतर्क रहना होगा।
नेपियर की हार के बाद कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों का तोड़ ढूंढने के लिए खासी मेहनत की होगी। भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव ने आपस में सात विकेट लेकर मेजबानों को समर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था जबकि पिच से स्पिनरों को ख़ास टर्न नहीं मिल रही थी। कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर अन्य कोई कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था।
भारतीयों के लिए नेपियर मैच में सबसे अच्छी बात ओपनर शिखर धवन का मैच विजयी बड़ी पारी खेलना रहा था। भारत के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज शिखर, रोहित शर्मा और कप्तान विराट पिछले कुछ वर्षों में विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द रहे हैं।
विराट को पांच मैचों की सीरीज के चौथे और पांचवें तथा उसके बाद टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है, इसलिए विराट चाहेंगे कि इस मैदान पर 2-0 की बढ़त बनाई जाए और तीसरे मैच में सीरीज का निपटारा कर दिया जाए। इस मुकाबले में भारत उसी टीम को उतारेगा जिसने पिछला मैच जीता था।
संभावित टीमें : भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।