कंगारुओं का 17 T20I का विजयरथ रोकने के बाद महिला टीम ने किया 47 हजार दर्शकों का अभिवादन (Video)

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (13:12 IST)
मुंबई: भारत ने स्मृति मंधाना (79) के विस्फोटक अर्द्धशतक और ऋचा घोष (26 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को रोमांच से भरे महिला टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में मात दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी (82 नाबाद) और ताहलिया मैकग्रा (70 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की मदद से 187 रन बनाये। भारत को जब जीत के लिये आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिये थे तब देविका वैद्या ने चौका लगाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

स्मृति ने सुपर ओवर में भी एक चौका और एक छक्का लगाकर भारत को 20 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों की रक्षा की जिम्मेदारी रेणुका सिंह ठाकुर को दी। एलीसा हीली ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाया, लेकिन अगली पांच गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया 10 रन ही जोड़ सकी और भारत ने सुपर ओवर जीत लिया।

भारत के लिये पारी की शुरुआत करने उतरीं शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने आठ ओवर में 74 रन की साझेदारी करके टीम को मज़बूत नींव दे दी। शेफाली ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन बनाये, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने छह गेंदों के अंतराल में शेफाली और जेमिमा रॉड्रिग्ज (चार रन) का विकेट लेकर मैच में वापसी की।

स्मृति ने दो विकेट गिरने के बाद भी तेजी से रन बनाना जारी रखा, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गयीं। स्मृति ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गयीं। स्मृति ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की बदौलत 79 रन बनाये।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋचा घोष ने हालांकि शुरुआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और 13 गेंदों पर तीन छक्कों के साथ 26 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। भारत को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिये थे, लेकिन ऋचा-देविका 13 रन ही जोड़ सकीं और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

सुपर ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद ऋचा दूसरी गेंद पर आउट हो गयीं। हरमनप्रीत ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक स्मृति को सौंप दी। स्मृति ने आखिरी तीन गेंदों पर 13 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 21 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कंगारू 16 रन ही बना सके।

मूनी-मैकग्रा की जोड़ी ने परेशान किया भारत को

इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शुरुआत की। कप्तान एलीसा हीली 15 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 25 रन बनाकर आउट हो गयीं, हालांकि यह इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की एकमात्र सफलता थी।

मूनी-मैकग्रा की जोड़ी ने विस्फोटक शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। मूनी ने हाथ खोलने के लिये थोड़ा समय लिया, जबकि मैकग्रा ने पहली गेंद से ही विस्फोटक बल्लेबाजी की। पारी के 12 ओवर समाप्त होने के बाद मूनी ने भी राधा यादव को दो चौके लगाकर अपने हाथ खोले।

मूनी और मैकग्रा ने दूसरे विकेट के लिये 99 गेंदों पर 158 रन जोड़े, जो महिला टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। मूनी ने 54 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 82 रन बनाये, जबकि मैकग्रा ने 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 70 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 107 रन जोड़ते हुए 187/1 के स्कोर पर अपने 20 ओवर समाप्त किये।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। अंजली सरवानी ने चार ओवर में 32 रन दिये, जबकि राधा यादव के चार ओवर में 34 रन बने। रेणुका ठाकुर सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं, जिनके चार ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन बनाये।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख