10 स्टेडियमों में 45 दिनों में खेले जाएंगें 48 वनडे विश्वकप मैच, अहमदाबाद में होगा पहला और फाइनल मैच

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (15:08 IST)
ICC ODI World Cup आईसीसी विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत आगामी आठ अक्टूबर को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।ICC ने बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय मैचों के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा की, जिसके अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और गत उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच भिडंत से होगी।

टूर्नामेंट में पिछली बार के राउंड-रॉबिन प्रारूप को बरकरार रखा गया है। सभी टीमें कुल 45 लीग मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई में और 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए अतिरिक्त दिन आरक्षित किए गए हैं।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "हमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का कार्यक्रम जारी करते हुए खुशी हो रही है, जो किसी भी वैश्विक आयोजन से पहले हमेशा एक बड़ा अवसर होता है।"

उन्होंने कहा, “भारत में क्रिकेट के प्रति उत्साह और जुनून अद्वितीय है। मुझे यकीन है कि यहां और विदेशों में प्रशंसक 2011 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की भारत में वापसी का इंतजार कर रहे होंगे, जब हमारी टीम घरेलू धरती पर ट्रॉफी उठाने वाली पहली टीम बनी थी। मैं सभी टीमों को उनकी तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हम एक और रोमांचक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं।”(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख