गुवाहाटी। बेमिसाल रोहित शर्मा के नाबाद (152) के अलावा कप्तान विराट कोहली के 140 रनों की बदौलत भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में विंडीज को 8 विकेट से रौंद डाला। टॉस हारने के बाद विंडीज ने हेटमायर के शतक (106) की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए थे। भारत ने 42.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना डाले। रोहित ने 43वें ओवर की पहली ही गेंद पर विजयी छक्का जड़कर मैच खत्म कर डाला। पहले वनडे मैच के हाईलाइट्स...
रोहित शर्मा ने विजयी छक्के से भारत जीता
रोहित के 152 में 15 चौके, 8 छक्के
रोहित ने 117 गेंदों का ही सामना किया
अंबाती रायुडू 22 रन बनाकर नाबाद रहे
भारत पहले वनडे को जीतने से 20 रन दूर
गुवाहाटी वनडे में 60 गेंदों का खेल बाकी
रोहित 32 और रायुडू 19 रन पर नाबाद
भारत को 76 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत
रोहित 128 और रायुडू 7 रन बनाकर नाबाद
भारत 37 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 278 रन
रोहित 123 और रायुडू 6 रन बनाकर क्रीज पर
35 ओवर में भारत का स्कोर 267/2
रोहित शर्मा 115 और रायुडू 3 रन पर नाबाद
भारत का दूसरा विकेट गिरा...कप्तान विराट कोहली आउट
बिशु ने विराट कोहली (140) को होप के हाथों कैच आउट करवाया
विराट ने 107 गेंदों का सामना किया और 21 चौकों के अलावा 2 छक्के जड़े
विराट-रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी
33 ओवर में भारत का स्कोर 256/2
रोहित शर्मा 107 रनों पर नाबाद
विराट के बाद रोहित शर्मा का भी शानदार शतक
32 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 248 रन
रोहित शर्मा 100 (84 गेंद), विराट 139 रन (104 गेंद) पर नाबाद
30 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 220 रन
विराट कोहली 123 और रोहित 88 रनों पर नाबाद
28 ओवरों की समाप्ति पर भारत ने बनाए 198/1
विराट कोहली 110 और रोहित शर्मा 79 रन बनाकर क्रीज पर
27 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 186 रन
भारत को जीत के लिए 137 गेंदों में 136 रन की दरकार
विराट कोहली 105 और रोहित शर्मा 73 रनों पर नाबाद
विराट कोहली के वनडे कॅरियर का 36वां शतक
विराट ने 88 गेंदों में शतक जड़ा
विराट वनडे में 36 शतक और 48 अर्धशतक लगा चुके हैं
26.5 ओवर में भारत का स्कोर 182/1
भारत को जीत के लिए 160 गेंदों पर 172 रनों की दरकार