IPL 2019 : धीरज मल्होत्रा दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

Webdunia
गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (19:13 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने धीरज मल्होत्रा को टीम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है जबकि श्रीनाथ टीबी को आपरेशन हेड चुना गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के शुरु होने से पहले दिल्ली की टीम ने नेतृत्व में परिवर्तन किया है।
 
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 11 सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाने वाली दिल्ली की टीम ने गत दिसंबर में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख लिया था। 
 
दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष पार्थ जिंदल ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स टीम का सुचारु रुप से संचालन करने किए हम धीरज और श्रीनाथ का टीम में स्वागत करते हैं। एक टीम के रुप में हम एक नए दृष्टिकोण की तलाश कर रहे थे और यह जिम्मेदारी दो उत्कृष्ट व्यक्तियों को सौंपी गई है जो टीम को अपने अनुभव से आगे ले जाने में सहायता करेंगे।
 
वरिष्ठ खेल प्रशासक मल्होत्रा के पास 24 वर्षों से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), वेसरमैन मीडिया ग्रुप (डब्लयूएमजी) और इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (आईएमजी) शामिल है।
 
दिल्ली कैपिटल्स के नवनिर्वाचित मुख्य कार्यकारी अधिकारी मल्होत्रा ने कहा, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइजी ने मुझे टीम का संचालन करने के लिए चुना है। मैं टीम के प्रदर्शन पर अपना ध्यान केंद्रित करने और दिल्ली से उनके प्रशंसकों से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।
 
आईपीएल के साथ मल्होत्रा का पहला जुड़ाव 2008 में  हुआ था जब उन्हें आईपीएल निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया था। वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल), प्रो कबड्डी लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में सम्मानजनक पदों पर रहे हैं तथा उन्होंने हॉकी इंडिया लीग में सलाहकार के रुप में भी काम किया है।

मल्होत्रा भारतीय सेना में भी कार्यरत रहे हैं और उन्हें कश्मीर में बचाव कार्य में उनकी भूमिका के लिए वर्ष 1999 में राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। 
 
श्रीनाथ टीबी ने सनराइजर्स  हैदराबाद टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनके अभूतपूर्व योगदान के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। हैदराबाद के लिए उन्होंने बेहतरीन योगदान दिया है। टीम के चयन, नीलामी रणनीति और विश्लेषण में उनका अहम योगदान रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरु होगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख