शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता से वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर नाराज

Webdunia
रविवार, 25 अगस्त 2019 (17:45 IST)
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराशा व नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनौतियों के सामने नहीं टिक पाना एक आम चीज बन गई है।
 
वेस्टइंडीज की टीम भारत के पहली पारी के 297 रनों के स्कोर के जवाब में विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती टेस्ट मैच में 222 रनों पर सिमट गई थी।

होल्डर ने इस पर निराशा व्यक्त करते कहा कि मैं बहुत निराश हूं। यह हमारे बल्लेबाजों के लिए अब सामान्य चीज बन गई है। हमारे शीर्ष क्रम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि मध्यक्रम और निचले क्रम ने काफी बेहतरीन काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि लड़के अच्छा कर रहे हैं, उनका प्रयास बेहतरीन है। यह पिच ऐसी नहीं है कि आप किसी टीम को सस्ते में समेट दो। हमें उम्मीद है कि हम भारत को जल्दी रोककर लक्ष्य का पीछा करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख